Free Download Virtual Desktop For Computer - Hindime

Free Download Virtual Desktop For Computer

Share:
HINDIME BLOG पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को एक Pc Tools के बारे में बताऊंगा जिसके उपयोग से आप अपने एक डेस्कटॉप में कई वर्चुअल डेस्कटॉप बना सकते हैं.अगर आप कंप्यूटर पर काम करते हैं तो आप को वर्चुअल डेस्कटॉप के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी ज़रूर होगी.वर्चुअल डेस्कटॉप के मदद से हमारा कंप्यूटर डेस्कटॉप साफ़ सुथरा रहता है और हम अपने काम और पसंद के अनुसार एक ही कंप्यूटर में कई अलग अलग डेस्कटॉप का उपयोग कर सकते हैं.

Virtual Desktop Ki Jankari

आज मै जिस pc tools के बारे में बात कर रहा हूँ उसका नाम है "Dexpot" ये सॉफ्टवेयर एक प्राइवेट इस्तेमाल के लिए फ्री वर्चुअल डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर है.मुझे लगता है की एक डेस्कटॉप पर बहुत सारा फोल्डर रखने से अच्छा है की आप एक ही कंप्यूटर मॉनिटर पर कई डेस्कटॉप्स का इस्तेमाल करें इससे कंप्यूटर डेस्कटॉप साफ़ सुथरा रहता है और काम करने में भी आसानी होती है.

Virtual Desktop

ये एक बहुत मजेदार और बहुत उपयोगी सॉफ्टवेयर है आप इसके द्वारा बनाये गए Virtual Desktop को अपनी मर्जी से कैटेगराइज कर सकते हैं.आप अपने सुविधा अनुसार काम, गेमिंग, इंटरनेट जैसी कई कैटेगरी बना सकते हैं.हर डेस्कटॉप पर अलग वॉलपेपर अलग आइकॉन और यहां तक कि अलग रनिंग एप्लिकेशंस को सेट कर सकते हैं.आप इन डेस्कटॉप के बीच माउस या कीबोर्ड शॉर्टकट के दवारा बहुत आसानी से स्विच कर सकते हैं.ये पर्सनल इस्तेमाल के लिए फ्री में उपलब्ध है.निचे दिए लिंक को क्लिक कर के आप इस pc tools को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते हैं.

what is desktop




Dexpot को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
तो दोस्तों आप को ये Free Download Virtual Desktop For Computer की जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में इस pc tools को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए hindime ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();