कंप्यूटर में इंस्टाल विंडो के वर्सन को जानने का आसान तरीका । - Hindime

कंप्यूटर में इंस्टाल विंडो के वर्सन को जानने का आसान तरीका ।

Share:
आप के कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टाल विंडो का वर्सन अगर आप को मालूम नहीं है तो एक बहुत ही आसान तरीका है जिसके द्वारा आप किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टाल विंडो के वर्सन को जान सकते हैं । 
सबसे पहले रन बॉक्स को खोलें ,रन बॉक्स को खोलने के लिए विंडो बटन और R को एक साथ दबाएँ । रन बॉक्स खुलने के बाद उसमे winver टाइप करे और इंटर दबा दें ।




इंटर दबाने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा जिसमे आप के कंप्यूटर में इंस्टाल विंडो के वर्सन की पूरी जानकारी होगी ।







कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();