Track My Laptop-Laptop Chori Ho Gaya To Kaise Dhunde - Hindime

Track My Laptop-Laptop Chori Ho Gaya To Kaise Dhunde

Share:

Laptop Chori Ho Gaya To Kaise Dhunde: आज के इस पोस्ट में मै आप को Khoya Hua Laptop Kaise Dhunde की जानकारी hindime दूंगा.अगर आप Laptop Chori Ho Gaya To Kaise Dhunde की जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढियेगा.

TrackMyLaptop website चोरी हुवा लैपटॉप दिलवा तो नहीं सकती है लेकिन उसकी पूरी जानकारी आप को ज़रूर दे सकती है जिसके द्वारा पुलिस की मदद से चोरी हुवे लैपटॉप को खोजा जा सकता है.

Laptop Chori Ho Gaya To Kaise Dhunde

TrackMyLaptop नाम की Website Antivirus Quick Heal कंपनी की तरफ से संचालित है.इस Website का मकसद अपने ग्राहकों और दूसरे Laptop User के Lost Laptop या चोरी होने पर खोजने में मदद करना है.

 TrackMyLaptop नाम की इस Website की सबसे अच्छी बात ये है की ये चुराए गए Laptop पर बराबर नजर रखती है.अगर आपने Antivirus Quick Heal अपने Laptop में Install कर रखा है तो इस Website पर laptop की जरूरी जानकारी के साथ रजिस्टर कर दीजिए.

Antivirus Quick Heal के Website पर रजिस्टर किये गए Laptop के Mac Address का रिकॉर्ड रखा जाता है.Laptop खोने या चोरी होने के बाद जब भी User Internet से Connect होता है तो उस User के स्थान की जानकारी Registered User को भेज दी जाती है.

trackmylaptop


Mac Address किसी भी Laptop की एक पहचान है. यह हर Computer और Laptop में होता है.जैसे Mobile में EMI नंबर होता है उसी तरह हर Laptop और Computer में Mac Address होता है और दुनिया में कोई भी दो Mac Address एक जैसे नहीं हो सकते हैं.


कंप्यूटर या लैपटॉप में लगे Network Card और Wireless Card के Mac Address होते हैं.अगर आप ने Antivirus Quick Heal अपने Laptop में Install नहीं क्या है तो भी आप इस Website का लाभ ले सकते हैं.


अगर आप ने Antivirus Quick Heal ख़रीदा है तो आप को अपने Laptop के Mac Address ढूंढ़ने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि यह काम आप के laptop में Install Antivirus Quick Heal खुद ही कर लेता है.लेकिन अगर आप ने Quick Heal नहीं ख़रीदा है तो आप को रजिस्ट्रेशन के समय ये Address खुद बताना होगा.

TrackMyLaptop को use करने का तरीका

अगर आप ने Quick Heal ख़रीदा है तो आप For Quick Heal Users को click करें और फिर Register Now को click करें और खुले हुवे Window में पूरी जानकारी जो मांगी गयी हो को भर दें और Register बटन को Click कर के प्रक्रिया को पूरा करें.

Register होने के बाद Trace Now बटन को Click करे, अब आप के सामने एक New Pc Window खुलेगा उसमे आप अपना Product Key और Password Type करे, आप का dashboard खुल जायेगा जहा से आप अपने laptop की पूरी जानकारी पा सकते हैं.


track laptop


अगर आप ने Quick Heal नहीं ख़रीदा है और कोई दूसरा Antivirus Use करते हैं तो आप Not a Quick Heal User को Click करें और खुले हुवे Window में मांगी गयी जानकारी को भर दें और फिर Register Now बटन को Click कर के अपने आप को Website पर Register करें.




laptop track

अगर आप कोई पुराना laptop खरीदना चाहते हैं तो एक बार उसके डिटेल को TrackMyLaptop पर ज़रूर मैच करे.इसके लिए आप Verify a Used Laptop को Click करें और फिर खुले हुवे New Window में laptop की डिटेल भर के Submit बटन को Click करें.




free software


TrackMyLaptop का एक लाभ और है अगर आप सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीद रहे हैं तो बेहतर होगा कि पहले TrackMyLaptop पर मौजूद चोरी किए गए laptop के डाटा में जरूर देख लें क्यों की ऐसा न हो कि आप चुराया गया laptop खरीद लें और फिर बाद में बड़ी परेशानी में फस जाएँ.

इस पुरे पोस्ट को पढने के बाद आप इस बात को अच्छी तरह से समझ गए होंगें की चोरी हुवे लैपटॉप को बहुत आसानी से खोजा जा सकता है इसलिए कभी भी चोरी के लैपटॉप को नहीं खरीदना चाहिए.आप इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें ताकि वो भी अनजाने में ऐसी गलती न कर बैठे.

तो मुझे उम्मीद है की आप को ये जानकारी Khoya Hua Laptop Kaise Dhunde.Laptop Chori Ho Gaya To Kaise Dhunde अच्छी लगी होगी.अगर आप के मन में Khoya Hua Laptop Kaise Dhunde.Laptop Chori Ho Gaya To Kaise Dhunde से जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.




वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें !




lost laptop,free laptop security,laptop locator,laptop tracking device,laptop theft protection,tracking device for laptop,locate laptop,theft protection for laptops,laptop tracking devices,laptop tracker online,protection for laptop,anti theft software for laptop,security software for laptop,gps laptop tracker,security laptop software,antivirus quick heal,how to track a stolen laptop with an ip address,how to track a stolen laptop without tracking software,track my stolen laptop free,how to track a stolen laptop with serial number.

3 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();