Computer या Mobile में Pen Drive को लगाये बिना उपयोग करने का तरीका - Hindime

Computer या Mobile में Pen Drive को लगाये बिना उपयोग करने का तरीका

Share:

वो ज़माना गया जब pen drive को उपयोग करने के लिए कंप्यूटर या मोबाइल में लगाना पड़ता था.अब Wireless Pen drive आ गया है जिसको कंप्यूटर या मोबाइल में लगाने की ज़रूरत नहीं है.Pen drive के बारे आज कौन नहीं जानता ,पहले पेन ड्राइव का उपयोग सिर्फ कंप्यूटर में होता था लेकिन आज पेन ड्राइव का उपयोग मोबाइल में भी होने लगा है.आज के smart phone में OTG केबल के द्वारा आप बहुत ही आसानी से पेन ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं.इसके आलावा अब तो ऐसे पेन ड्राइव आने लगें हैं जिनको smart phone में उपयोग करने के लिए OTG Cable की भी ज़रूरत नहीं है.

आज कल के पेन ड्राइव को एक तरफ से कंप्यूटर में उपयोग कर सकते हैं और दूसरी तरफ से अपने smart phone में बिना किसी केबल या एक्सटेंशन कॉड के.SanDisk कम्पनी ने एक नए तरह का पेन ड्राइव बनाया है जिसको कंप्यूटर या मोबाइल में लगाने की ज़रूरत नहीं है.Connect Wireless Stick नाम के इस पेन ड्राइव को आप अपने पॉकेट में रख के भी उपयोग कर सकते हैं.

SanDisk Connect Wireless Stick आप के मोबाइल के स्पेस को बढ़ा देगा.अब तक जो विडियो या फोटो आप अपने मोबाइल में रखा करते थे उसको आप अपने SanDisk Connect Wireless Stick में रख सकते हैं और SanDisk Connect Wireless Stick को अपने जींस के जेब में और जब मर्जी हो आप SanDisk Connect Wireless Stick में रखे विडियो या फोटो को अपने स्मार्ट फ़ोन में देख सकते हैं इस तरह आप के स्मार्ट फ़ोन के स्पेस की भी बचत होगी.

SanDisk Connect Wireless Stick क्या है

SanDisk कम्पनी द्वारा बनाये गए इस पेन ड्राइव को आप computer ,laptop ,tablet या smart phone किसी में भी उपयोग कर सकते हैं.SanDisk Connect Wireless Stick का इस्तेमाल computer के USB Port में लगा के भी किया जा सकता है और बिना लगाये ,यानी Wireless भी किया जा सकता है.SanDisk Connect Wireless Stick की सबसे अच्छी बात ये है की इसको एक साथ तीन तरह के या एक जैसे तिन डिवाइस पर एक साथ use कर सकते हैं उदाहरण के लिए अगर आप ने SanDisk Connect Wireless Stick में कोई video save कर के रखा है तो आप उस video को एक साथ तीन डिवाइस पर देख सकते हैं.SanDisk Connect Wireless Stick 16GB /32GB /64GB /128GB OR 200GB में उपलब्ध है.

SanDisk Connect Wireless Stick की कीमत amazon पर





SanDisk Connect Wireless Stick - 16GB - 1348/- RS
SanDisk Connect Wireless Stick - 32GB - 1899/- RS
SanDisk Connect Wireless Stick - 64GB - 2950/ -RS
SanDisk Connect Wireless Stick - 128GB - 5247/- RS
SanDisk Connect Wireless Stick - 200GB - 6699/- RS

SanDisk Connect Wireless Stick को use करने का तरीका

इस Wireless Stick को use करने के लिए आप को पहले एक application जिसका नाम है Connect Drive,इसको Google Play store से download करना पड़ेगा जिसके द्वारा आप SanDisk Connect Wireless Stick का उपयोग कर सकते हैं.SanDisk Connect Wireless Stick को आप एंड्राइड के आलावा IOS या mac ऑपरेटिंग सिस्टम में भी उपयोग कर सकते हैं.IOS के लिए आप यहाँ से Connect Drive download कर सकते हैं.

SanDisk Connect Wireless Stick

SanDisk Connect Wireless Stick में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें




SanDisk Connect Wireless Stick खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें


pendrive,pen drive 16gb,pen drive 8gb,pen drive 64gb,pendrive 64gb,pendrive 8gb,pen drive sandisk,mini pen drive,pendrive usb 3.0,mini pendrive,pendrive sandisk,pendrive usb,pen drive 256gb,4gb flash drive,flash drive usb,kingston pen drive,wifi stick,mobile internet stickusb wifi stick,4g stick,3g usb stick,wifi stick for laptop,wireless internet stick,internet usb stick for laptop,usb wifi adapter,usb stick with wifi,

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();