इस तरह रखें pendrive को secure, न होगा हैक न होगा डाटा चोरी secure pendrive - Hindime

इस तरह रखें pendrive को secure, न होगा हैक न होगा डाटा चोरी secure pendrive

Share:
हम सभी USB Pendrive का use लगभग रोज़ ही करते हैं. हमारे USB Pendrive Files को सुरक्षित रखने, डाटा को एक कंप्यूटर से दुसरे computer में फाइल ट्रांसफर करने इत्यादि में काम आतें हैं. डाटा को save करने या एक जगह से दुसरे जगह ले जाने के लिए pendrive बहुत ही अच्छा माना जाता है क्यों की ये इस्तेमाल में बहुत ही आसान और साइज़ में भी बहुत छोटा होता है इनके अलावा pendrive ज़यादा महंगे नहीं होते हैं और न ही इनको चार्ज करने की ज़रूरत होती है.
secure pendrive
घर बैठे मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करें
pendrive को जेब में डालकर कहीं भी ले जाया जा सकता है. सारी सुविधा के बावजूद pendrive के साथ एक बहुत बड़ी परेशानी भी है ,छोटा होने के कारण इसके खोने या गुमने का डर हमेशा बना रहता है. pendrive को ज़यादातर लोग अपने जेब में रख के एक जगह से दुसरे जगह तक ले के जाते हैं और इसी बीच इसके खोने के चांसेस सबसे ज़यादा होते हैं.अगर मान लीजिये आप का pendrive कहीं गिर जाये ,खो जाये और उसमे आप के कीमती या पर्सनल डाटा हो तो क्या होगा ?
इन्हें भी पढ़ें :-

Pendrive में मौजूद आपका महत्वपूर्ण डाटा किसी गलत हाथ में लग सकता है और वो अनजान आदमी आप के डाटा का गलत इस्तेमाल कर सकता है. ऐसे में USB Pendrive को सिक्योर करना ही एक बेहतर तरीका है जिसके चलते आप का pendrive खोने के बाद भी आपका महत्वपूर्ण डाटा किसी गलत हाथ में न लग पाए.
ऐसे बढ़ाएं अपने MOBILE INTERNET की SPEED

How to protect your pen drive


Pendrive को सिक्योर करने के वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं लेकिन आज हम बात करेंगे DiskCryptor नाम के एक software की. DiskCryptor software के द्वारा किसी भी pendrive को आसानी से encrypt किया जा सकता है. सबसे पहले आप DiskCryptor software को downlod करें और अपने computer में install करें. उसके बाद आप अपने pendrive को computer से कनेक्ट करें और कुछ ज़रूरी डिटेल को भरें जैसे password आदि. इसके बाद DiskCryptor द्वारा आपकी पेनड्राइव encrypt हो जाएगी.

DiskCryptor की अधिक जानकारी और download के लिए यहाँ क्लिक करें




A Blog about Blogger Tricks,Computer Tips,Whatsaap Widgets, SEO, Make Money Online, Android Apps, computer tips and tricks in hindi, computer tips and tricks for beginners, all computer tips and tricks in hindi, computer tips and tricks for windows 7 in hindi, computer geek tips and tricks, latest computer tips and tricks in hindi, computer maintenance tips and tricks, my computer tips and tricks, computer repair tips and tricks, tips and tricks to make computer run faster, computer troubleshooting tips and tricks, tips and tricks to make your computer run faster, 1000 computer tips and tricks,DiskCryptor,how to protect my pen drive with password without any software,secure pendrive,

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();